top of page

घर की याद

  • Writer: Deepak RS Sharma
    Deepak RS Sharma
  • Sep 3, 2020
  • 2 min read


जब मेरे पिता घर आते हैं |

इक तेज़ आवाज़ लगाते हैं ||

आवाज़ लड़खड़ा सी जाती है|

कहीं गले में दब के रह जाती है | |

इक आँख भर के वो सबको देखते हैं |

पर आँखें कुछ ढूंढती रह जाती हैं ||

उस वक़्त उनको मेरी बड़ी गहरी

याद सताती है ||


जब माँ सवेरे उठ कर

मेरे कमरे में आती है |

कुछ चोरी हुआ सा पाती है ||

दिल थोड़ी देर ठहर जाता है |

फिर वो काम पर लग जाती है | |

जब वो खाना बनाती है,

हाथ अचानक से रुक जाता है |

जब सबको खाता देख उसकी आँखों में

मेरा चेहरा धुंधला जाता है ||

जब गिलास में दूध को भरते हुए

छुप छुप के आंसू बहाती है |

उस वक़्त मेरी याद

माँ का कलेजा छील जाती है ||


जब दोपहर का घंटा बजता है,

आज भी बहन मेरे आने का इंतज़ार करती है |

आज भी हर चीज़ में मेरा हिस्सा

अलग वो करती है ||

बैठे बैठे जब कानों में

किसी की आहट पड़ती है |

तब अचानक उसके दिल में

हलचल मचल पड़ती है ||

कभी अकेले में अपने आप

मुस्कुराती है |

तन्हाई के आलम में वो सुबक कर रह जाती है ||

मेरी याद के सागर में

उसकी आँखें छलक जाती हैं ||


जब अलार्म की आवाज़ से

मेरे छोटे को खुद ही उठना पड़ता है |

जब हर कुछ लाने को घर से

अकेले निकलना पड़ता है ||

जब उसका जीत का जश्न

मनाने का मन करता है |

जब जब उसको मुसीबतों से

अकेले लड़ना पड़ता है ||

जब उसकी ख़ुशी में

कोई कमी सी रह जाती है |

हर बार ही मेरी याद

उसकी हंसी फीकी कर जाती है ||


कुछ पाने के लिए सब छोड़ आया हूँ |

कुछ पाकर ही वापिस लौटूंगा ||

मेरी माँ के आँचल में

तब सारी खुशियां समेटूंगा ||

मेरे पिता की आँखों में

जब गर्व की चमक आएगी |

मेरी बहन जिस दिन

शगुन में ज़माने भर की खुशियाँ पाएगी ||

एक एक बहे आंसू का

तब हिसाब पूरा होगा |

तब जब घर मैं लौटूंगा

मेरा घर आँगन न अधूरा होगा ||


मेरे अपनों को किया

हर वादा मैं निभाऊंगा |


माँ ! मैं जल्दी वापिस आऊंगा

पापा ! मैं जल्दी वापिस आऊंगा

दीदी ! मैं जल्दी वापिस आऊंगा

भाई ! मैं जल्दी वापिस आऊंगा ||








2 Comments


Kanupriya Aggarwal
Kanupriya Aggarwal
Sep 03, 2020

Wish you love and strength to conquer the happiness you want to give your family.

Like

Divya Sharma
Divya Sharma
Sep 03, 2020

Heart touching words💕💕.....I became emotional when I realised that this will be my story one day....one day when I will be missed by my family too......great👌😇

Like
bottom of page